बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। बिहार की राजधानी पटना में एक पोस्टर के जरिए सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बेटे निशांत कुमार पर निशाना साधा है। इस पोस्टर में लिखा है ‘राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा हरनौत की जनता जिसको चाहेगा राजा वही बनेगा’। बताया जा रहा है कि यह पोस्टर कांग्रेस (Congress) के नेता ने लगाया है।
निशांत की राजनीति में नहीं हुई है एंट्री
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत की अभी राजनीति में एंट्री नहीं हुई है। इसके अलावा उनकी राजनीति में एंट्री कब होगी इसको लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि कई नेताओं ने कहा है कि यदि निशांत अपनी सियासी पारी शुरू करते है तो यह अच्छी बात है। वहीं अब इस पोस्टर के सामने आने के बाद एक बार फिर से बिहार में सियासत तेज हो गई है। वहीं सीएम नीतीश कुमार और निशांत के करीबियों की माने तो अभी सीएम के बेटे निशांत की सियासी पारी शुरू होने की संभावना कम है।
पटना में लगाए पोस्टर
पटना की सड़कों पर नीतीश कुमार के बेटे के विरोध में पोस्टर लगे है। पोस्टर में तरफ निशांत कुमार की फोटो है वहीं दूसरी तरफ रवि गोल्डन कुमार की तस्वीर लगी हुई है। रवि गोल्डन कुमार खुद को प्रजा का बेटा और हरनौत विधानसभा सीट से भावी उम्मीदवार बता रहा है।
हरनौत विधानसभा सीट पर बढ़ी सियासी हलचल
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की हरनौत सीट गढ़ मानी जाती है। वहीं अगर हरनौत विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव 2025 में निशांत कुमार चुनावी मैदान में उतरते है तो इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो सकता है।
एक समूह राजनीति में लाने के पक्ष में है
गौरतलब है कि जदयू का एक खास समूह नीतीश कुमार के बेटे निशांत को राजनीति में लाने के पक्ष में है। हालांकि बताया जा रहा है कि निशांत खुद अभी राजनीति में आने के पक्ष में नहीं हैं।