फर्जी अस्पतालों की आड़ में प्रदेश में हुआ बड़ा नर्सिंग घोटाला, एनएसयूआई ने की सीबीआई जांच की मांग की

भोपाल। मध्यप्रदेश में फर्जी अस्पतालों की आड़ में चल रहे नर्सिंग महाघोटाले को लेकर एनएसयूआई लगातार हमलावर होते हुए निष्पक्ष जांच की मांग कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग कर रही है। इसी कड़ी में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के क्षेत्रीय कार्यालय में शिकायत सौंपकर भोपाल सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी समेत प्रदेश के अन्य जिलों के सीएमएचओ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। रवि परमार ने बताया कि प्रदेश में कई नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने के लिए फर्जी अस्पतालों को आधार बनाया गया, जिनमें न तो पर्याप्त मेडिकल सुविधाएं थीं, और न ही योग्य डॉक्टर। इसके बावजूद इन्हें सीएमएचओ की सहमति से मान्यता दी गई, जिससे प्रदेशभर में सैकड़ों फर्जी नर्सिंग कॉलेज संचालित हो रहे हैं।

फर्जी अस्पतालों की लिस्ट उजागर
रवि परमार ने अपनी शिकायत में अब तक बंद किए गए फर्जी अस्पतालों और उनके नर्सिंग कॉलेजों की सूची और अन्य दस्तावेज भी सीबीआई कार्यालय मे सौंपे है। जिनमें वीसीएच (वीनस नर्सिंग कॉलेज), एलेक्सिस हॉस्पिटल, फ्लोरेंस नाइटऐजिंल नर्सिंग कॉलेज, न्यू पॉलिवॉल हॉस्पिटल, जीवन ज्योति नर्सिंग कॉलेज, कटारा हॉस्पिटल, अपेक्स नर्सिंग कॉलेज समेत कई नाम शामिल हैं। साथ ही, वर्तमान में संचालित संदिग्ध अस्पतालों की सूची भी दी गई है, जिनमें मैको हॉस्पिटल, गणपति, सॉई हॉस्पिटल, मल्टीकेयर हॉस्पिटल जीवन ज्योति हॉस्पिटल, आशा मेडिकल मल्टिकेयर हॉस्पिटल, श्रीजन जनरल हॉस्पिटल जैसे कई नाम शामिल हैं।

CBI जांच और कठोर कार्रवाई की मांग
शिकायत करते हएु रवि परमार ने सीबीआई से मांग की है कि भोपाल सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी समेत सभी दोषियों के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए। प्रदेश में संचालित सभी फर्जी अस्पतालों की गहन जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई हो। संदेहास्पद अस्पतालों की चिकित्सा मानकों के आधार पर पुनः जांच करवाई जाए।
रवि परमार ने कहा कि यह घोटाला प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के साथ धोखा है, बल्कि नर्सिंग छात्रों के भविष्य को भी अंधकार में धकेल रहा है। इस मामले एनएसयूआई की लड़ाई दोषियों को सजा दिलाने तक जारी रहेगी। इस दौरान एनएसयूआई प्रवक्ता विराज यादव प्रदेश सह सचिव अमन पठान लक्की चौबे रूपेश विश्वकर्मा रितिक शर्मा और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थें ।

Comments (0)
Add Comment