मध्य प्रदेश के धार जिले में हनी ट्रैप कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे छुड़ाया तथा मौके से तीन पुरुष एवं दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच-पड़ताल में जुटी है।
यह है पूरा मामला
अब तक मिली जानकारी के अनुसार हरदा के कपिल की सोशल मीडिया पर धार की किसी महिला से दोस्ती हुई थी। उक्त महिला ने उसे मिलने के लिए धार बुलाया। महिला के बुलावे पर जब उक्त व्यक्ति धार पहुंचा तो उसे वहां बंधक बना लिया गया। और उसके परिजनों से पैसे मांगे। पीड़ित के परिजन कोतवाली थाने पहुंचे और कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार को पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित को नुकसान होने की आशंका जताई।
उन्होंने बताया कि उक्त महिला द्वारा पीड़ित की पत्नी और परिजनों से 10 से 15 लाख रुपए की डिमांड की जा रही है। इस पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम बनाकर धार की क्वींस कॉलोनी में दबिश दी और कपिल को छुड़वाया। पुलिस ने कपिल को छुड़वाने के दौरान ही तीन पुरुष और दो महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब तक की जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी सुनोनियोजित तरीके से लोगों को हनी ट्रैप के जाल ( Honey Trap MP News) में फंसा कर अवैध वसूली करते पाए गए हैं।