आरोपी को माल सहित गिरफ्तार किया

कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, अनुविभागीय अधिकारी विजयराघवगढ वीरेन्द्र धार्वे के मार्गदर्शन मे थाना कैमोर पुलिस द्वारा 10 फरवरी को शाहिन बानो पति आयूब खान 57 साल निवासी अमरैयापार के घर में घुसकर आरोपी सुरेश विश्वकर्मा पिता मन्नूलाल विश्वकर्मा निवासी खिरवा खुर्द आदर्श नगर थाना कैमोर जिला कटनी के द्वारा मारपीट कर घर के अंदर से सोने चांदी के जेवरात चोरी करने पर आरोपी को माल सहित गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 10.02.25 को प्रार्थीया शाहिन बानो पति आयूब खान उम्र 57 साल निवासी अमरैयापार के घर में घुसकर आरोपी सुरेश विश्वकर्मा पिता मन्नूलाल विश्वकर्मा निवासी खिरवा खुर्द आदर्श नगर थाना कैमोर जिला कटनी के द्वारा मारपीट कर घर के अंदर से सोने चांदी के जेवरात चोरी करने पर थाना कैमोर में अप.क्र. 38/25 मे घर में घुसकर मारपीट करने की धारा 296, 115(2), 118(1), 333, 351(2), 331(6), 307,317 (2) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई जो पता चला कि आरोपी द्वारा महिला के साथ घटना दिनांक को घर में घुसकर मारपीट कर महिला के घायल अवस्था में होने से घर के अंदर से अलमारी से सोने चांदी के जेवरात चोरी किया था जो सोने चांदी के जेवरात कीमती करीब 400000/- का होना पाया गया जो आरोपी सुरेश विश्वकर्मा को आज दिनांक 13.02.25 को गिरफ्तार किया गया एवं इसके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात जप्त किये गये तथा कुछ जेवरात बेच दिये गये थे जो दुकानदार विवेक स्वर्णकार पिता खेमराम स्वर्णकार निवासी विजयराघवगढ के कब्जे से जप्त किया गया एवं दोनो आरोपियों को रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।

महत्वपूर्ण भूमिकाः- उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी अरविंद कुमार चौबे के निर्देशन में उपनि अनिल कुमार पांडे, हुकुम सिंह, सउनि श्यामबिहारी तिवारी, सउनि श्यामलाल श्रीवास, प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल, प्र.आर. कन्हैया सिंह, आर. अजीत तिवारी, आर. विनोद कुमार, आर. अंकुल बागरी का सराहनीय कार्य रहा।

कैमोर ब्यूरो गुलशन चक्रवर्ती

Comments (0)
Add Comment