नई दिल्ली । दिल्ली को गुरुवार को नया मुख्यमंत्री मिल गया। रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री और अन्य छह नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। दिल्ली सरकार में मंत्री बने प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा ने कहा कि उनके सामने कई चुनौतियां हैं। लेकिन, पीएम मोदी के विजन के साथ जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे।
मंत्री बने प्रवेश वर्मा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, “हमारे सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं। हमने पिछले कुछ सालों से देखा है कि दिल्ली में जो काम होने चाहिए थे, वो नहीं हुए। हमें इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ मिलेगा। दिल्ली में हमने जितने भी वादे किए हैं, उसे पूरा करेंगे।”
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली है। हम पूरी जिम्मेदारी को निभाएंगे। हमें पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में काम करने का मौका मिला है। उनके विजन के साथ आगे बढ़ेंगे।”
वहीं, कपिल मिश्रा ने कहा, “पीएम मोदी के विजन को ध्यान में रखकर काम करेंगे।”
दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, “मैं दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री बनने के लिए रेखा गुप्ता को बहुत-बहुत बधाई देना चाहती हूं। पूरी दिल्ली ने उनको बहुत उम्मीदों से चुना है। मैं चाहूंगी कि वह सभी उम्मीदों पर खरी उतरें, दिल्ली का अच्छे से विकास हो और पिछले 10 साल में दिल्ली जो कूड़ेदान बन गई थी, उस स्थिति में भी सुधार हो।”
उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि सीएजी की सारी रिपोर्ट अभी विधानसभा में पेश भी नहीं हुई है। ऐसे में मैं चाहूंगी कि सीएजी की रिपोर्ट जल्द से जल्द विधानसभा में पेश हो। जो भी दोषी हैं, उन पर एक्शन हो।
वहीं, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, “पीएम मोदी और रेखा गुप्ता जी का बहुत-बहुत अभिनंदन।”
भाजपा नेता एवं दिल्ली नगर-निगम की पूर्व मेयर आरती मेहरा ने कहा, “आज हम सभी की बहन दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी हैं। छात्रसंघ से राजनीति की शुरुआत करके, युवा मोर्चा और कॉरपोरेशन में काम करते हुए उन्होंने अपना बहुत अच्छा नाम बनाया। मैंने उनके साथ काम किया है। वो बहुत ही कर्मठ नेता हैं। दिल्ली की जनता से जो भी वादे किए गए हैं, उन सभी को पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा किया जाएगा, जिसका काम शुरू हो गया है। दिल्ली के सभी घरों में नल से जल आए और महिलाओं की सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। तीन साल के अंदर हम यमुना को डुबकी लगाने लायक कर देंगे।”