खजुराहो: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मौजूद विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो (Khajuraho) में 20 फरवरी से 51वें खजुराहो नृत्य समारोह (Dance Festival) का शुभारंभ किया गया. इस दौरान 25 ग्रुप के 139 नृतकों ने लगातार 24 घंटे से अधिक समय तक क्लासिकल डांस मैराथन (रिले) डांस किया. महोत्सव में शास्त्रीय नृत्य मैराथन (रिले) के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दिया. इसे सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने स्वीकार किया. इस दौरान यह सभी कलाकार मंच पर मौजूद रहे और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास 19 फरवरी 2025 के दिन दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर शुरू हुआ था, जो करीब 139 कलाकारों ने लगातार प्रस्तुति देकर 20 फरवरी के दिन अंजाम तक पहुंचा. इसका रिजल्ट यह हुआ कि मध्य प्रदेश के नाम एक और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड रच दिया.
खजुराहो की कंदरिया महादेव मंदिर प्रांगण में 20 से 26 फरवरी तक 51वें खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी पर्यटक पहुंच रहे है और इन कलाकारों की प्रस्तुति देकर मनमुद्र हो रहे हैं. हालांकि इस बार यह मंच खास इसलिए भी है क्योंकि स्थानीय कलाकारों को अपनी डांस की प्रस्तुति देने का मौका दिया गया है.