AAP नेताओं में थी नाराजगी…फिर भी आतिशी को बनाया नेता प्रतिपक्ष, विधायक दल की बैठक में फैसला

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बड़ा फैसला किया है। दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। अटकलें लगाई जा रही थी कि आतिशी को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया जाएगा, क्योंकि आप के कई विधायकों की चाहत नहीं थी कि आतिशी को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए। आप के कई नेता इसके खिलाफ थे, ऐसे में खबर आ रही थी कि पार्टी कोई अन्य विकल्प तलाश रही है, लेकिन आज फैसला आ गया है कि आतिशी ही नेता प्रतिपक्ष होंगी।

बीजेपी पर लगातार हमलावर हो रहीं आतिशी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज आम आदमी पार्टी ने विधायक दल की एक बैठक की, उसी बैठक में यह फैसला लिया गया है। दिल्ली चुनाव रिजल्ट के बाद भी बीजेपी पर हमलावर होने में सबसे आगे आतिशी ही हैं, वह महिला सम्मान योजना को लेकर लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है। इसके अलावा आतिशी ही चुनाव से पहले दिल्ली की सीएम थी, ऐसे ही कई कारण हैं, जिसके कारण आतिशी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का फैसला किया गया है।

गोपाल राय ने नेता प्रतिपक्ष पर क्या कहा था

नेता प्रतिपक्ष की रेस में आतिशी के अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री गोपाल राय और आप नेता प्रियंका कक्कड़ भी शामिल थीं, लेकिन आप ने साफ कर दिया है कि आतिशी ही नेता प्रतिपक्ष होंगी। बताते चलें कि कल गोपाल राय से जब नेता प्रतिपक्ष को लेकर सवाल किया गया था, इस पर उन्होंने जवाब दिया था कि 24 फरवरी को आप के सभी विधायक शपथ लेंगे, इसके बाद यह फैसला विधायकों के साथ बैठक कर लिया जाएगा कि किसे यह जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए, लेकिन एक दिन पहले ही पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष का ऐलान कर दिया है।

Comments (0)
Add Comment