जबलपुर: मध्य प्रदेश में दो भीषण सड़क हादसों में आठ कुंभ यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पहला हादसा रात करीब दो बजे अंधुआ बायपास के पास हुआ, जहां एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। वहीं, दूसरा हादसा तड़के चार बजे खितौला के पहरेवा बायपास पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार तूफान जीप पेड़ से टकराने के बाद बस से भिड़ गई।
पहला हादसा: खड़े ट्रक से टकराई कार, दो की मौत
पुलिस के अनुसार, गैरतगंज जिला रायसेन निवासी वर्षा लोधी (28) अपने साथियों अश्वनी चौधरी और सौरभ सराठे के साथ प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकली थीं। वे कार (क्रमांक MP 04 ED 9540) में सवार थे, जिसे अश्वनी चौधरी चला रहे थे।
रात दो बजे के करीब जब वे अंधुआ बायपास से गुजर रहे थे, तभी चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को हटाया और तीनों घायलों को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने जांच के बाद अश्वनी चौधरी (51) और सौरभ सराठे (22) को मृत घोषित कर दिया, जबकि वर्षा लोधी की हालत गंभीर बनी हुई है।
दूसरा हादसा: तेज रफ्तार जीप पेड़ से टकराई, फिर बस से भिड़ी
इसी रात चार बजे खितौला के पहरेवा नाका के पास दूसरा बड़ा हादसा हुआ। हैदराबाद निवासी एक परिवार और उनके रिश्तेदार तूफान जीप में सवार होकर महाकुंभ से लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक को झपकी आने से जीप अनियंत्रित हो गई और पहले सड़क किनारे एक पेड़ से टकराई, फिर डिवाइडर तोड़कर सामने से आ रही एक यात्री बस से भिड़ गई।
इस भयावह हादसे में मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर जीप में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को सिहोरा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया। कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे और घायलों के इलाज के लिए निर्देश दिए।
हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों की सूची:
अंधुआ बायपास दुर्घटना (रात 2 बजे)
- अश्वनी चौधरी (51), निवासी गैरतगंज, रायसेन
- सौरभ सराठे (22), निवासी गैरतगंज, रायसेन
गंभीर रूप से घायल: वर्षा लोधी (28), निवासी गैरतगंज, रायसेन
खितौला हादसा (सुबह 4 बजे)
- वीरुपक्शी गुमती, निवासी गोकाक बेलगाम, कर्नाटक
- बासविराज कुरती, निवासी गोकाक बेलगाम, कर्नाटक
- बालचंद्रा
- राजू
- सुनील
- वीरना
घायल यात्री:
- सदाशिव कुमार (59), निवासी गंगटोक, कर्नाटक
- मुस्तफा
तेज रफ्तार और लापरवाही बनी हादसों की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जीप चालक वाहन को 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चला रहा था। पीछे बैठे घायल यात्री सदाशिव कुमार ने बताया कि चालक को झपकी आ गई थी, जिससे वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया। वहीं, पहली दुर्घटना में भी अत्यधिक गति और चालक की लापरवाही के कारण हादसा हुआ।
इन हादसों के बाद दोनों स्थानों पर लंबा जाम लग गया और पुलिस को यातायात बहाल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाओं की जांच शुरू कर दी है।