ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को उसके ही खास दोस्त ने बंधक बनाकर कट्टे की नोक पर अश्लील वीडियो बनाया और 50 हजार रुपये की फिरौती मांग ली। जब नकद रुपये नहीं मिले, तो आरोपियों ने पीड़ित के रिश्तेदार को QR कोड भेजकर ऑनलाइन रकम ट्रांसफर करने का दबाव बनाया। लेकिन रिश्तेदार की सूझबूझ से यह साजिश नाकाम हो गई और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर युवक को मुक्त कराते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की है, जहां ग्वालियर में ऑनलाइन फिरौती मांगने का यह पहला मामला बताया जा रहा है।
कट्टा दिखाकर बनाया अश्लील वीडियो, फिर मांगी फिरौती
पुलिस के मुताबिक, कैलारस निवासी प्रदीप धाकड़ मोबाइल ठीक कराने के लिए ग्वालियर आया था। इसी दौरान वह अपने दोस्तों निर्मल राय और जसपाल से मिलने कोटेश्वर कॉलोनी पहुंचा। वहां पहले से मौजूद निर्मल, जसपाल, समीर, यूसुफ और एक अन्य युवक ने उसे बंदूक की नोक पर एक कमरे में बंधक बना लिया। इसके बाद आरोपियों ने जबरन उसका अश्लील वीडियो बनाया और 50 हजार रुपये की मांग करने लगे। जब पीड़ित इतने पैसे देने में असमर्थ रहा, तो आरोपियों ने उसके रिश्तेदार सुभाष धाकड़ को फोन कर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए QR कोड भेज दिया।
परिजनों की सतर्कता से बची जान, पुलिस ने सभी आरोपी दबोचे
जैसे ही सुभाष धाकड़ को इस फिरौती की जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल अपने परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने बिना देरी किए पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और कोटेश्वर कॉलोनी में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने पीड़ित प्रदीप धाकड़ को सुरक्षित छुड़ा लिया और मौके से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह ग्वालियर में ऑनलाइन QR कोड के जरिए फिरौती मांगने का पहला मामला है। आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है, जिससे यह पता लगाया जा रहा है कि उनके खिलाफ पहले से आपराधिक रिकॉर्ड हैं या नहीं। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और सभी आरोपियों पर सख्त कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।