कोटा में जिंदगी और मौत के बीच फंसा सिस्टम : ट्रैफिक जाम में फंसे 3 साल के मासूम की मौत, परिजन समय पर अस्पताल नहीं ले जा सके

कोटा। कोटा में ट्रैफिक जाम सिर्फ गाड़ियों को ही नहीं, बल्कि अब ज़िंदगियों को भी रोकने लगा है! 3 साल के मासूम हरिओम की जान चली गई, लेकिन सिंगल लेन वाली यह सड़क अपनी सुस्त चाल से टस से मस नहीं हुई। माता-पिता हॉस्पिटल जाने के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन जाम को कोई जल्दी नहीं थी—वो आराम से पसरा रहा, मानो ‘कछुआ गति’ का स्वर्णिम युग वापस आ गया हो!

अब आप ही सोचिए—हाईवे पर जाम हटाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष के “निर्देश” जारी होते हैं, अस्थायी डिवाइडर लगाए जाते हैं, पुलिस चौकी बनाई जाती है… और फिर भी जाम ऐसा अड़ा रहता है कि वो खुद किसी ‘वीआईपी’ से कम नहीं लगता! शायद यही वजह है कि सिस्टम से ज्यादा यहां ट्रैफिक की पकड़ मजबूत है।
वैसे, मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के बीच से गुजरने वाली यह सड़क असल में “ट्रैफिक रिजर्व” बन गई है। प्रशासन को शायद इस बात की उम्मीद थी कि गाड़ियां और लोग खुद ही जंगल का रास्ता पकड़ लेंगे, लेकिन अफसोस… बाघों के इलाके में इंसान फंसे हुए हैं और इंसानों की बनाई व्यवस्था जंगलराज में तब्दील हो चुकी है।
15 दिन पहले भी एक और जान चली गई थी, लेकिन किसी ने सबक लिया? नहीं! अब अगली मौत का इंतजार है, ताकि नए सिरे से ‘निंदा’, ‘जांच समिति’ और ‘निर्देश’ का ड्रामा दोहराया जा सके।
कोटा वालों, खुद ही अपनी सुरक्षा के इंतजाम कर लीजिए, क्योंकि इस जाम में किसी को बचाने का समय नहीं है—न प्रशासन के पास, न नेताओं के पास, और न ही उस ‘सड़क’ के पास, जो खुद बेबस होकर तमाशा देख रही है!

Comments (0)
Add Comment