VFJ के खंडहर क्वार्टर में छिपकर बैंक डकैती की साजिश, रांझी पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को दबोचा

जबलपुर। वाहन निर्माणी जबलपुर (VFJ) फैक्ट्री के खंडहर हो चुके क्वार्टर में छिपकर रांझी स्थित यूको बैंक में डकैती की साजिश रच रहे आधा दर्जन बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने मौके से एक देसी पिस्टल, तीन तलवारें, एक लोहे की रॉड और एक चाइनीज चाकू बरामद किया है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दी दबिश
सब इंस्पेक्टर एम.एल. बिहूनिया के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि VFJ अस्पताल के सामने खंडहर हो चुके क्वार्टर में कुछ संदिग्ध लोग छिपे हुए हैं और किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही रांझी पुलिस ने चार टीमों का गठन कर मौके पर छापामार कार्रवाई की और बदमाशों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान
पुलिस ने मौके से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान इस प्रकार है:

  • शनि जांगड़े (झंडा चौक, पुरानी बस्ती)
  • अमन केवट (मनमोहन नगर, रांझी)
  • अंकित गिराय और कारण गिराय (फक्कड़ बाबा मंदिर क्षेत्र)
  • अंशुल मालिक (गंगा मैया क्षेत्र)
  • गोविंद कोल (रक्षा नगर कॉलोनी)

बदमाशों ने कबूली डकैती की साजिश
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे यूको बैंक में डकैती की योजना बना रहे थे और इसके लिए मौके की रेकी कर रहे थे। उनके पास से मिले हथियारों से यह स्पष्ट होता है कि वे बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।

रांझी पुलिस की इस कार्रवाई से एक बड़ी वारदात टल गई और बैंक डकैती की साजिश नाकाम हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Comments (0)
Add Comment