हिंदू धर्म को मानने वालों के लिए महाशिवरात्रि का महापर्व बहुत महत्व रखता है. इस पवित्र और शुभ पर्व पर शिव भक्त अपने आराध्य की पूजा अर्चना करते हैं और मंदिर जाकर शिव जी का अभिषेक करते हैं. महाशिवरात्रि पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ ऐसे में इस दिन शिव-शक्ति की विशेष पूजा की जाती है. महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की चार प्रहर में पूजा अर्चना करने का विधान है. इस पर्व पर शिवजी का रुद्राभिषेक करने का बहुत महत्व है. मान्यता है कि रुद्राभिषेक करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और भक्त की सभी इच्छाओं की पूर्ति करते हैं. महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक करना अत्यंत फलदायी माना गया है.
महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक की विधि और सामग्री
इस साल 26 फरवरी बुधवार को महाशिवरात्रि है और इस दिन शिवजी का रुद्राभिषेक करना से शिव जी का विशेष आशीर्वाद पाया जा सकता है. आइए जानें महाशिवरात्रि पर घर पर ही रुद्राभिषेक कैसे करें और इसक लिए कौन कौन सी जरूरी सामग्री चाहिए
रुद्राभिषेक के लिए जरूरी सामग्री
- शिवलिंग, गंगाजल
- दीपक, तेल, रुई की बाती, अगरबत्ती, कपूर
-
- सिंदूर, भस्म, अबीर, गुलाल
- फल, मेवे, दूध, दही, घी, शहद, पंचामृत, मिठाई, गन्ने का रस
- बेलपत्र, पान, सुपारी, फूल, इत्र, चंदन
- सरसों का तेल, काले तिल
महाशिवरात्रि पर घर पर कैसे करें रुद्राभिषेक
महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का रुद्राभिषेक कैसे करें, आइए इसकी पूरी विधि जान लें. रुद्राभिषेक की शुरुआत पूजा स्थल को साफ कर गंगाजल छिड़क से ही हो जाती है. अब आगे की विधियां जान लें-- उत्तर दिशा में शिवलिंग को स्थापित करें और अपना मुंह पूर्व दिशा में रखें. ध्यान दें कि गंगाजल को श्रृंगी में भरकर ही शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए.
- गंगाजल अर्पित करते समय ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप लगातार करते रहें.
- शिवलिंग पर सभी सामग्री अर्पित करें जैसे दूध, दही, घी, गन्ने का रस, शहद, सरसों का तेल व इत्र
- अब शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाएं और बारी बारी से बेलपत्र, सुपारी, पान अर्पित करते जाएं. महादेव को भोग और अन्य पूजा सामग्री भी चढ़ाएं.
- शिवलिंग के पास धूप व दीपक जलाएं और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. शिव तांडव स्तोत्र, ‘ॐ नमः शिवाय’ का भी जाप कर सकते हैं. रुद्रामंत्र भी जपना शुभ होगा.
- अब शिवलिंग की आरती करनी होगी इसके लिए सभी अपने स्थान से खड़े हो जाएं और शिवलिंग की आरती उतारें.
- शिवलिंग के अभिषेक के जल को एक पात्र में ले लें और पूरे घर में छिड़क दें. जल को घर के सदस्यों को पीने को भी दें.
- मान्यता है कि रुद्राभिषेक करने से धन, धान्य की प्राप्ति तो होती ही है इसके साथ ही कर्ज मुक्ति से लेकर जीवन की बड़ी सी बड़ी परेशानियों से छुटकारा मिलता है.