जबलपुर : तेज रफ्तार पिकअप खाई में गिरी, तीन की मौत, एक गंभीर

बरेला (जबलपुर)। शादी की खुशी मातम में बदल गई जब एक अनियंत्रित पिकअप खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

बरेला थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा के अनुसार, ग्राम ऐठा खेड़ा निवासी एक परिवार शादी पक्की करने के लिए निकला था। लेकिन बरेला ब्रिज के पास पहुंचने से पहले ही उनकी तेज रफ्तार पिकअप का स्टेयरिंग फेल हो गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। हादसे के दौरान पिकअप में सवार कई लोग वाहन के नीचे दब गए।

चीख-पुकार में बदली शादी की खुशियां

हादसे के समय पिकअप में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सहित दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे। घटना के तुरंत बाद वहां चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। बचाव दल ने सभी घायलों को पिकअप के नीचे से निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा।

चार की हालत गंभीर, तीन ने तोड़ा दम

अस्पताल में भर्ती कराए गए चार घायलों में से तीन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि एक व्यक्ति की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वाहन की तेज रफ्तार और स्टेयरिंग फेल होने के चलते यह हादसा हुआ। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, ताकि हादसे के लिए जिम्मेदार कारणों का पता लगाया जा सके।

Comments (0)
Add Comment