भारी सुरक्षा के साथ कचरा जलना शुरू, प्लांट की किलेबंदी… 500 जवान तैनात

मध्यप्रदेश (MP) की औद्योगिक नगरी (industrial town) पीथमपुर (Pithampur) में आज से भोपाल की यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) का जहरीला कचरा जलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। देर रात से ही प्लांट की सुरक्षा बढ़ाते हुए 24 थानों के 500 से अधिक जवानों की तैनाती के साथ ही कंपनी के 1 किलोमीटर के दायरे में बैरिकेड्स लगाकर सामान्य लोगों की आवाजाही रोक दी गई है।

जहरीले कचरे के निष्पादन के लिए रात 10 बजे से ही रामकी कंपनी के इंसिनरेटर को गर्म करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। 850 डिग्री सेल्सियस पर पहले चरण में पहले 3 दिन तक 10 टन कचरे को चलाया जाएगा। इंसिनरेटर में कचरे को डालने से पहले कंटेनर को कमिश्नर की मौजूदगी में खोला गया। उनके साथ मध्यप्रदेश प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद हैं। फिलहाल कंटेनर में 9-9 किलो के बैग बनाकर इस जहरीले कचरे को रखा गया है, जिसे बारी-बारी से भ_ी में डालकर जलाया जाएगा।

राख का वैज्ञानिक परीक्षण होगा
कचरा जलाने के दौरान निकलने वाली राख का भी लगातार वैज्ञानिक परीक्षण किया जाएगा। प्लांट में इंसिनरेटर को जलाए रखने और उसका तापमान लगभग 900 डिग्री तक बनाए रखने के लिए हर घंटे 400 लीटर डीजल की खपत होगी।

Comments (0)
Add Comment