जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पति को खाना परोसने से इनकार करना पत्नी की हत्या की वजह बन गया। पति-पत्नी के घरेलू विवाद में पति ने गुस्से में आग बबूला होकर फावड़े से पत्नी की हत्या कर दी। घटना जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र के मांडवा बस्ती कि है। दिल दहलाने वाली इस घटना के बाद आरोपी ने बेटे से कहा कि उसकी मां को मार डाला है, जाकर देख ले। घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
खाना परोसने इनकार करने पर पति ने की पत्नी की हत्या
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर थाना क्षेत्र के मांडवा बस्ती में रहने वाले 54 वर्षीय सुशील यादव और 50 वर्षीय पत्नी रमा यादव के बीच आए दिन घरेलू विवाद होता था। मजदूरी करने वाला सुशील यादव काम से घर लौटा और पत्नी को खाना परोसने के लिए कहा। लेकिन, पत्नी ने पहले ने अनसुना कर दिया और जब पति ने तेज आवाज में खाना परोसाने का दबाव दिया तो पत्नी ने खाना परोसने से इनकार कर दिया। पति सुशील यादव को पत्नी का खाना परोसने से इनकार करना इतना नागवार गुजरा कि उसने घर में रखा फावड़ा उठाया और ताबड़तोड़ हमला (Jabalpur Husband Murdered Wife) कर दिया। इससे पत्नी रमा बाई की मौके पर ही मौत हो गई।
गोरखपुर थाना प्रभारी प्रभारी नितिन कमल ने मामले की पुष्टि करते हुए रहा, “मांडवा बस्ती में महिला की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और रमा यादव की हत्या पर मर्ग पंचनामा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल हाॅस्पिटल भिजवा दिया है। पुलिस ने मृत महिला के बेटे शुभम यादव की रिपोर्ट पर आरोपी पिता सुशील यादव के खिलाफ पत्नी रमा की हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से हत्या की वारदात में इस्तेमाल फावड़ा भी बरामद कर लिया है। फिलहाल आगामी तफ्तीश जारी है।”