नकली पुलिस बन कर रहे थे चेकिंग, असली पहुंची तो उड़े होश

मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में नकली पुलिस को असली पुलिस ने दबोच लिया। यहां बाइक सवार दो बदमाश युवकों के द्वारा वाहन चालकों को पुलिस दरोगा बताकर अवैध वसूली (Illegal Extortion) कर रहे थे। यहां आरोपी युवको ने एक मिनी ट्रक और लोडिंग वाहन (loading vehicle) को रोका था। युवक खुद को दरोगा बताकर पूछताछ कर रहा था। गाड़ी के कागजात देखे और वाहन में तोड़फोड़ भी कर रहे थे।

जब इस घटना की सूचना पुलिस को हुई तो असली पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस ने इनकी सूचना पर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए दोनों आरोपी कैलारस मुरैना के हैं। जबकि इनका एक साथी फरार हो गया। वहीं पुलिस ने तीनों युवको के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

भिंड जिला निवासी आकाश भदोरिया का लोडिंग वाहन ग्वालियर घास मंडी निवासी राजू शाक्य चलाता है। वह देर रात 3 बजे अपना लोडिंग वाहन बाहर लेकर महाराज बाड़े की तरफ जा रहा था। जब वह गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के रेसकोर्स रोड पर पहुंचा तो बाइक सवार 3 युवको ने गाड़ी के सामने बुलट अड़ाकर रोक लिया। जिसके बाद उन्होंने उसको खुद को पुलिस दरोगा बताया और ट्रक के कागजात मांगे।आरोपियों ने धमकाते हुए कहा कि इतनी रात को शहर में कैसे घुस रहा है। इस दौरान वहां थाने ले जाने की धमकी देने लगे। जब चालक थाने जाने को तैयार हो गया तो तीनों लड़कों ने गालीगलौज और मारपीट की। साथ ही ट्रक के आगे का कांच और साइड ग्लास तोड़ दिया। जिसके बाद वहां से आगे चले गए

Comments (0)
Add Comment