4 घरों का बिल बकाया, तो बिजली विभाग ने पूरे गांव का काट दिया कनेक्शन !

मध्य प्रदेश के शहडोल में बिजली विभाग के अधिकारियों ने बड़ा अद्बुध काम किया। उन्होंने ब्यौहारी के पपरेड़ी गांव में बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली काट दी। हैरानी वाली बात ये है कि विभाग ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इस गांव के 4 घरों का बिजली बिल बकाया था। विभाग की इस हरकत से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ रही है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को लालटेन के सहारे पढ़ाई करनी पड़ रही है, जबकि किसानों की फसलें पानी के अभाव में सूखने लगी हैं।

तीन दिन से अंधेरे में गांव

पपरेड़ी गांव में बीते तीन दिनों से बिजली गुल है। ग्रामीणों ने पहले इसे तकनीकी समस्या समझा, लेकिन जब लंबे इंतजार के बाद भी आपूर्ति बहाल नहीं हुई, तो उन्होंने बिजली विभाग से संपर्क किया। अधिकारियों ने बताया कि गांव के चार घरों का बिजली बिल बकाया होने के कारण पूरे गांव का कनेक्शन काट दिया गया है।

बोर्ड परीक्षा के छात्रों पर असर

बिजली न होने से गांव के विद्यार्थी सबसे ज्यादा परेशान हैं। बोर्ड परीक्षाएं नजदीक होने के कारण छात्र-छात्राएं देर रात तक पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें लालटेन और मोमबत्ती के सहारे पढ़ना पड़ रहा है। मोबाइल चार्ज न होने से ऑनलाइन पढ़ाई भी बाधित हो गई है।

किसानों की फसलें सूखने की कगार पर

बिजली संकट का असर केवल विद्यार्थियों पर ही नहीं, बल्कि किसानों पर भी पड़ा है। खेतों में सिंचाई रुकने से फसलें सूखने लगी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चार घरों के बिल बकाया होने की सजा पूरे गांव को क्यों दी जा रही है?

Comments (0)
Add Comment