बीकानेर। बीकानेर में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने चार परिवारों की खुशियां छीन लीं। शनिवार देर रात नाल थाना इलाके में NH-11 (जैसलमेर रोड) पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चारों युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
शादी समारोह से लौट रहे थे युवक
नाल SHO विकास विश्नोई के अनुसार, मृतकों की पहचान ओमप्रकाश (29) पुत्र गंगाराम, राहुल (25) पुत्र चोरूराम, कोजुराम उर्फ श्यामलाल (18) पुत्र बिरजूराम और गोरधन (30) पुत्र चोरूराम के रूप में हुई है। ये सभी किसी शादी समारोह से काम निपटाकर अपने गांव नाल लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।
तीन की मौके पर ही मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
हादसा इतना भयानक था कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक को गंभीर हालत में बीकानेर के PBM अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो और दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, यहां तक कि स्कॉर्पियो के पहिए तक निकल गए।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। रविवार दोपहर चारों का अंतिम संस्कार नाल गांव में किया गया। वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम थीं।