बिहार में बर्बरता की सारी हदें पार, नालंदा में महिला की हत्या, पैरों में ठोकी गई 9 कीलें

नालंदा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। जिले के चंडी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में एक महिला का शव मिला, जिसके पैरों के तलवों में 9 कीलें ठोकी गई थीं। इतना ही नहीं, महिला के दाहिने हाथ पर सलाइन ड्रिप लगी थी और उसके शरीर पर राख भी लगी पाई गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में खौफ और सनसनी का माहौल है।

शव के पास नहीं मिला खून

बुधवार को नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर इलाके में महिला का शव मिला था। जांच में पाया गया कि महिला के दोनों पैरों में कीलें ठोकी गई हैं, लेकिन सबसे हैरानी की बात यह है कि कहीं भी खून के निशान नहीं मिले।

पुलिस को आशंका है कि महिला की मौत के बाद ही उसके पैरों में कील ठोकी गई होगी। क्योंकि, अगर जीवित इंसान के शरीर में कील ठोकी जाए तो वहां खून निकलना स्वाभाविक है, लेकिन शव के पास खून का एक भी धब्बा नहीं मिला।

महिला के शरीर पर राख, तंत्र-मंत्र का शक

महिला के शरीर पर राख लगी हुई थी, जिससे पुलिस को अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र की आशंका हो रही है। महिला के हाथ पर सलाइन चढ़ाने वाली ड्रिप लगी थी। उसके दाहिने हाथ पर पट्टी बंधी थी, जिससे ब्लड चढ़ाने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस को शक है कि महिला को पहले किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वहां उसका इलाज चल रहा था। महिला के गर्भवती होने की संभावना भी जताई जा रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी।

परिवार ने ओझा-तांत्रिक से कराया इलाज

पुलिस जांच में यह आशंका भी सामने आ रही है कि महिला को करंट लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया होगा। वहां उसकी मौत हो गई होगी, लेकिन परिजन उसे अस्पताल से निकालकर किसी तांत्रिक या ओझा के पास ले गए होंगे। ऐसी संभावना है कि ओझा या भगत ने महिला को जिंदा करने के लिए उसके पैरों में कीलें ठोंक दी हों, लेकिन जब महिला होश में नहीं आई तो उसकी लाश को गांव के खेत में फेंक दिया गया।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, अब तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है और न ही उसकी मौत की असली वजह का खुलासा हुआ है। चंडी थाने की पुलिस का कहना है कि विभिन्न एंगल से जांच की जा रही है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा

इस वीभत्स घटना को लेकर बिहार के विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “महिला अत्याचार और उत्पीड़न में बिहार शीर्ष राज्यों में है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को शर्म है कि आती ही नहीं! उनके गृह जिला में घटित इस रूह कंपाने वाले वीभत्स कांड और दरिंदगी से भी अगर किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता तो वह इंसान ही नहीं! वैसे इस घटना को भी बेशर्म भाजपाई और NDA के सत्तालोलुप लोग राम राज्य की मंगलकारी घटना ही बतायेंगे और कहेंगे कि 15वीं शताब्दी में क्या होता था जी!”

Comments (0)
Add Comment