साउथ कोरिया: वायुसेना के फाइटर जेट ने अपने ही नागरिकों पर गिराए 8 बम, 15 लोग घायल; चर्च और घर क्षतिग्रस्त

साउथ कोरिया में बम ब्लास्ट से 15 लोग घायल हो गए। गुरुवार सुबह हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। वायुसेना ने बताया, साउथ कोरियिन फाइटर जेट ने मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान गलती से यह बम गिराए हैं। 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

पोचियोन में सैन्य अभ्यास के दौरान हादसा 
वायुसेना के मुताबिक, घटना गुरुवार (6 मार्च) सुबह 10 बजे की है। फाइटर प्लेन से छोड़े गए 8 बमों में से सिर्फ एक ही फटा। शेष बम डिस्पोज करने की प्रक्रिया सुरक्षा अधिकारी जुटे हुए हैं। उत्तर कोरिया की सीमा के पास पोचियोन शहर में सैन्य अभ्यास के दौरान हुई इस घटना में एक चर्च और मकान क्षतिग्रस्त हो गया है।

वायुसेना ने मांगी माफी, मुआवजे का ऐलान 
लड़ाकू विमान KF-16 ने गलती से पोचेन शहर के रिहायशी इलाके पर आठ MK-82 बम गिराए हैं। वायुसेना ने इस घटना के लिए माफी मांगी है। साथ ही जांच के निर्देश दिए हैं। कहा, प्रभावित परिवारों को वह मुआवजा देगी। साथ ही आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले शिफ्ट कराया।

अचानक धमका हुआ और अचेत हो गया
बम ब्लास्ट में घायल 60 वर्षीय शख्स ने बताया, वह गाड़ी ड्राइव कर रहा था, तभी अचानक धमाके की आवाज हुई और वह अचेत हो गया। जब आंख खुलीं तो मैं एम्बुलेंस में था। गर्दन में बम का छर्रा लगा है। फिलहाल, हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

Comments (0)
Add Comment