अगर घर में धन टिकता नहीं है या लगातार आर्थिक परेशानियां बनी रहती हैं, तो इसकी एक वजह घर में मौजूद कुछ चीजें हो सकती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ दोष ऐसे होते हैं जो धन की आवक को प्रभावित करते हैं और बरकत रोक देते हैं. कई बार लोग इन छोटी-छोटी गलतियों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे आर्थिक संकट गहराने लगता है. आइए जानते हैं वे तीन चीजें जो घर की बरकत छीन सकती हैं.
पानी का बर्बादी
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में बेवजह पानी बर्बाद होना अशुभ संकेत माना जाता है. अगर घर में पाइप लीक हो रहे हैं, नल से लगातार पानी टपक रहा है या किसी भी रूप में पानी व्यर्थ हो रहा है, तो यह आर्थिक संकट को आमंत्रण देता है. इसलिए समय रहते इस समस्या को ठीक कर लेना चाहिए, ताकि धन संबंधी परेशानियों से बचा जा सके.
टूटे-फूटे बर्तन
कुछ लोग घर में टूटे हुए बर्तनों का इस्तेमाल जारी रखते हैं, जो वास्तु दोष का कारण बन सकता है. ऐसे बर्तन नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं और घर से बरकत को खत्म कर सकते हैं. इससे आर्थिक तंगी आने लगती है और धन की हानि होने लगती है. इसलिए घर में हमेशा सही और साबुत बर्तनों का ही उपयोग करना चाहिए.
गलत तरीके से अर्जित धन
अगर घर में किसी भी तरह से गलत तरीके से कमाया गया धन आ रहा है, तो यह भी आर्थिक परेशानियों का कारण बन सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, केवल ईमानदारी और मेहनत से अर्जित धन ही घर में स्थायी रूप से टिकता है. अनैतिक कमाई घर में दरिद्रता को बढ़ा सकती है और मां लक्ष्मी ऐसे घर से दूरी बना लेती हैं.