रोज आ धमकती है कोई ना कोई मुसीबत? नकारात्‍मक ऊर्जा है वजह, होली पर कर लें ये अचूक उपाय

घर में नकारात्‍मक ऊर्जा होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. लेकिन एक बात तय है कि यदि नकारात्‍मक ऊर्जा हो तो मुसीबतें, परेशानियां भी पीछा नहीं छोड़ेंगी. कभी धन हानि होती है तो कभी शारीरिक-मानसिक समस्‍या बनी रहती है. करियर की तरक्‍की में बाधाएं आना, कारोबार ना चलना, घर में रोज झगड़े-कलह होने के पीछे भी निगेटिव एनर्जी जिम्‍मेदार हो सकती है. कई बार घर के सदस्यों को अनजाना भय सताता रहता है, नकारात्‍मक शक्तियों के चलते ऐसा होता है. यदि ऐसी कोई समस्‍या है तो होली पर कुछ सरल उपाय कर लें जो घर से नकारात्‍मक ऊर्जा को बाहर कर दें.

होली केवल रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह नकारात्‍मक ऊर्जा दुर्भाग्‍य से निजात पाकर जीवन में सकारात्‍मकता और सौभाग्‍य पाने का मौका भी होता है. इस साल 14 मार्च को होली है. होली के दिन ये उपाय करने से घर से नकारात्‍मक ऊर्जा बाहर हो जाएगी.

घर के मुख्‍य द्वार पर लगाएं तोरण : होली के दिन घर के मुख्य द्वार पर आम या अशोक के पत्‍तों का तोरण लगाएं. ऐसा करने से घर का वातावरण शुद्ध और पॉजीटिव रहता है. घर से नकारात्‍मक ऊर्जा बाहर हो जाती है. साथ ही देवी-देवता प्रसन्‍न होते हैं, जिससे घर में बरकत रहती है.

इष्टदेव को चढ़ाएं गुलाल : होली के दिन स्नान करने के बाद अपने इष्टदेव को गुलाल जरूर अर्पित करें. साथ ही भगवान से प्रार्थना करें कि वे होली के रंगों की तरह आपके जीवन में भी खुशी और सकारात्‍मकता के रंग भरें.

तंगी दूर करने का उपाय : यदि आप आर्थिक समस्याओं से तंग आ गए हैं तो धन प्राप्ति के लिए होली से पहले एक चांदी का सिक्का खरीद लें. फिर होली के दिन इसकी विधिपूर्वक पूजा करें और लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. इससे कुछ ही दिन में धन बढ़ने लगेगा.

Comments (0)
Add Comment