नई दिल्ली । भारत (India) अपनी सैन्य ताकत (Military Strength) को और भी मजबूत करने में जुटा है, जिससे दुश्मनों की नींद उड़ने वाली है। अब भारतीय सेना (Indian Army) ताकतवर टी-72 टैंक (T-72 Tank) और भी घातक बनाने की योजना में है, क्योंकि इन्हें 1000 हॉर्स पावर के दमदार इंजन से लैस किया जा रहा है। इससे युद्ध के मैदान में सेना की रफ्तार और मारक क्षमता में जबरदस्त इजाफा होगा।
रक्षा मंत्रालय ने रूस की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट (आरओई) के साथ 24 करोड़ 80 लाख डॉलर का बड़ा समझौता किया है। इस अनुबंध के तहत भारतीय सेना के टी-72 टैंकों के लिए 1000 हॉर्स पावर के पूरी तरह तैयार और अर्ध-तैयार इंजन खरीदे जाएंगे। इस सौदे के जरिए भारत को न केवल आधुनिक इंजन मिलेंगे, बल्कि प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण भी किया जाएगा, जिससे ‘मेक इन इंडिया’ पहल को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा।
और भी ताकतवर होंगे भारतीय टैंक
इस डील के तहत इंजनों की असेम्बली और बाद में लाइसेंस आधार पर उत्पादन चेन्नई के अवाडी स्थित आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (हैवी व्हीकल फैक्ट्री) में किया जाएगा। इससे भारत की रक्षा उत्पादन क्षमता में आत्मनिर्भरता को और मजबूती मिलेगी। देश में निर्मित इन दमदार इंजनों से सेना को युद्ध के मैदान में ज्यादा तेजी और ताकत मिलेगी।