मुंबई में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बिल्डिंग में पानी की टंकी साफ करने उतरे 5 मजदूरों की दम घुटने से मौत

मुंबई के नागपाड़ा में आज रविवार को बड़ा हादसा हो गया है. पानी की टंकी की सफाई करने के लिए अंदर गए 5 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई. टंकी के अंदर सफाई कर रहे मजदूरों को जब बेचैनी महसूस होनी लगी तो उन्हें फायर ब्रिगेड की मदद से बाहर निकाला गया और तुरंत मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

मामला मुंबई के नागपाड़ा की है जहां पर निर्माणाधीन इमारत के वाटर टैंक की सफाई के दौरान 5 मजदूरों की हालत बिगड़ गई. सफोकेशन की वजह से उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी और अचानक ही हालत खराब हो गई. सभी मजदूरों को जेजे अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने अचेत मजदूरों की जांच की और फिर उन्हें मृत घोषित कर दिया.

शुरुआती जानकारी में यह बात सामने आई कि ये सभी पांचों मजदूर ठेका श्रमिक थे. राज्य की राजधानी मुंबई में हुई इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है.इन मजदूरों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. हालांकि, शुरुआती उम्मीद जताई जा रही है टैंक की सफाई करते समय दम घुटने की वजह से इन मजदूरों की मौत हुई होगी.

Comments (0)
Add Comment