जबलपुर। हनुमानताल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 2 किलो 90 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
उपनिरीक्षक महेंद्र बेन के नेतृत्व में पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि प्रेम सागर इलाके में गिरधारी गुप्ता के प्लॉट के पास दो संदिग्ध युवक खड़े हैं, जिनके पास अवैध मादक पदार्थ हो सकता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दोनों युवक एक-एक पिट्ठू बैग लिए खड़े थे। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम अशरफ उर्फ कंजा (23) पिता मोहम्मद अकरम निवासी टेडीनीम, थाना हनुमानताल और उमेश मराठा (25) पिता देवानंद मराठा निवासी शारदा नगर, थाना हनुमानताल बताए।
गांजा बरामद, आरोपियों पर केस दर्ज
पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों के बैग की तलाशी ली, जिसमें 2.90 किलो गांजा बरामद हुआ। दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 167/25 के तहत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया।
आरोपियों को भेजा गया जेल
पुलिस ने जब्त किए गए गांजे को मालखाने में जमा कर दिया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है कि यह गांजा कहां से लाया गया और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
हनुमानताल पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि शहर में नशे के अवैध व्यापार को रोकने के लिए अभियान जारी रहेगा।