गैस रिफलिंग के दौरान ब्लास्ट: 2 बच्चे झुलसे, अवैध रूप से भरी जा रही थी टंकियां

गैस रिफलिंग के दौरान ब्लास्ट: 2 बच्चे झुलसे, अवैध रूप से भरी जा रही थी टंकियां

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में गैस रिफलिंग (Gas Refilling) करने के दौरान ब्लास्ट (Blast) हो गया। इस हादसे में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित यादव गैस रिफिलिंग शॉप में अवैध रूप से गैस टंकी में रिफिलिंग की जा रही थी। इसी कड़ी में आज अचानक ब्लास्ट हो गया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि गनीमत रही कि आग ने विकराल रूप नहीं लिया वरना बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी।

इस हादसे ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर के बीचों बीच प्रशासन की नाक के नीचे गैस टंकियों की अवैध रूप से रिफिलिंग करने का काम कैसा किया जा रहा है? अब देखना होगा कि इस हादसे के बाद पुलिस अलर्ट होती है या फिर यूं ही यह गोरखधंधा चलता रहेगा।

Comments (0)
Add Comment