फिर चमकी मजदूर की किस्मत: मिला जेम्स क्वालिटी के दो हीरे, वजन 1 कैरेट 19 सेंट, जनवरी से अब तक मिल चुके हैं 10 हीरे

फिर चमकी मजदूर की किस्मत: मिला जेम्स क्वालिटी के दो हीरे, वजन 1 कैरेट 19 सेंट, जनवरी से अब तक मिल चुके हैं 10 हीरे

पन्ना। हीरे की नगरी पन्ना (Panna) में एक बार फिर मजदूर की किस्मत चमकी (The worker’s luck shined) है। बेशकीमती हीरों के लिए विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक मजदूर को पटी उथली हीरा खदान (Patti Uthali Diamond Mine) से एक नहीं बल्कि 10 दिनों के अंदर दो जेम्स क्वालिटी के हीरे मिले हैं। जिसे मजदूर ने आज हीरा कार्यालय में जमा किए।

बताया जा रहा है कि, छतरपुर निवासी रामाधीन पटेल और उसकी पत्नी ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर पटी उथली हीरा खदान में हीरे की खदान ली थी। कड़ी मेहनत के बाद उसकी किस्मत चमकी और 10 दिनों के अंदर मजदूर को दो चमचमाते हीरे मिले। जिनका वजन एक कैरेट 77 सेंट और दूसरे का एक कैरेट 19 सेंट है।

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि, यह दोनों हीरे जेम्स क्वालिटी के हैं। जिनकी हीरा मार्केट में अच्छी कीमत होती है। हीरों को नियमानुसार जांच कर जमा कर लिया गया है। जिन्हें आगामी नीलामी में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2025 से आज तक कुल 10 हीरे जिनका कुल वजन 26 कैरेट 72 सेंट है हीरा कार्यालय में जमा किए जा चुके हैं। इन्हें अब आगामी नीलामी में रखा जाएगा। एक साथ दो हीरे मिलने से मजदूर और उसकी पत्नी की खुशी का ठिकाना नहीं है। वह इसे एक चमत्कार ही मान रहे है।

Comments (0)
Add Comment