सतना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक नहर के सामने से AKS यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों का शव बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि लोगों को शव बोरी और कंबल में लिपटा मिला। दोनों मृतकों की पहचान हो चुकी है। उसमे से एक की पहचान अनुराग सिंह बताई जा रही है। वहीं दूसरे छात्र का नाम विकास पांडेय है। कोलगवां पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
AKS यूनिवर्सिटी के छात्रों का मिला शव, बोरी और कंबल में लिपटी मिली लाश, पहचान में जुटी सतना पुलिस
