घूसखोर BCCL क्लर्क गिरफ्तार, CBI ने 14 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
धनबाद CBI ने BCCL मुख्यालय कोयला भवन में पदस्थापित क्लर्क प्रणय सरकार को 7000 रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया. प्रणय कर्मचारी स्थापना विभाग में कार्यरत है. उसने कंपनी के पूर्व कर्मचारी दीपक कुमार(Deepak Kumar) से 14 हजार रुपये की रिश्वत…