एमपी विधानसभा उपाध्यक्ष को लेकर गरमाई सियासत: कांग्रेस ने की विपक्ष को देने की मांग, कहा- 4 साल से है खाली, विधायी कार्यप्रणाली को मजबूती देने जल्द भरें रिक्त पद
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष को लेकर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने एमपी विधानसभा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को देने की मांग की है। इसे लेकर उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को एक पत्र भी लिखा है।
एमपी के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने परंपराओं का हवाला देकर कांग्रेस को विधानसभा उपाध्यक्ष का पद देने की मांग की है। उपनेता प्रतिपक्ष ने विधायी कार्यप्रणाली को मजबूती देने जल्द ही रिक्त पद को भरने की बात कही है। इसके लिए हेमंत कटारे ने लोकसभा का उदाहरण भी दिया है।
हेमंत कटारे ने पत्र में लिखा- ‘भारतीय संविधान के अनुच्छेद 178 में प्रदेश विधान सभाओं में स्पीकर सहित डिप्टी स्पीकर के पद का उल्लेख है। नियमानुसार विधानसभा के दित्तीय सत्र तक उपाध्यक्ष पद की पूर्ति होना चाहिए, लेकिन मध्य प्रदेश विधानसभा में विगत चार साल से उपाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने से यह पद रिक्त है। मध्य प्रदेश में विधायी कार्य को लोकतांत्रिक व स्वच्छ विधायी परंपरा के अनुरूप संपादित करने के लिए उपाध्यक्ष पद विपक्ष को देने की परंपरा रही है।’