नमकीन फैक्ट्ररी की नकबजनी का चंद घण्टो में किया खुलासा,,,कुठला पुलिस को मिली सफलता

कटनी एसपी अभिजीत रंजन के नेतृत्व में थाना कुठला को एक बडी सफलता हाथ लगी

  • कटनी पुलिस अधीक्षक कटन अभिजीत रंजन के नेतृत्व में थाना कुठला को एक बडी सफलता हाथ लगी है ।
    वर्णन इस प्रकार है दिनांक 24.02.202 के रात्रि शैलेन्द्र उर्फ शैलेष जैन पिता केवलचन्द्र जैन उम्र 32 वर्ष निवासी गल्ला मण्डी रोड सेन्ट्रल बैंक के पास थाना कुठला का उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि श्रीजी ट्रेडिंग कम्पनी लमतरा इन्डस्ट्रीयल एरिया में नमकीन फेक्ट्री है दिनांक 24.02.2024 के दोपहर तीन बजे फेक्ट्री बन्द करके घर चला गया था आज दिनांक 25.02.2024 के सुबह सात बजे आकर देखा तो फेक्ट्री के बाहर एयरटेल की छतरी की तार झूल रही थी अन्दर जाकर देखा तो ऑफिस के दरबाजे का ताला टूटा था और ऑफिस के अन्दर रखी टीवी, लैपटॉप, प्रिंटर और पिट्ठू बैग कीमत करीब एक लाख रुपये का चोरी गया है । जिसकी रिपोर्ट पर थाना कुठला में अप.क्र. 195/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई ।
    अपराध कायमी के पश्चात थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे द्वारा उप निरी. के.के. सिंह, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, अजय यादव, सुनील पाण्डेय को माल मुल्जिम की पता रसी हेतु आदेशित किया गया एवं टीम गठित की गई और आवश्यक दिशा निर्देश देकर रवाना किया गया जो टीम द्वारा तलाश की गई जो मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मदनपुरा में एक व्यक्ति उक्त चोरी का सामन छुपा कर रखे है तब संदेही दीपक पटेल निवासी झुकैही तालाब के पास शंकर मंदिर-बरगद के पेड़ के पास थाना अमदरा हाल मदनपुरा थाना कुठला से हिकमत अमली से पूछतांछ करने पर बताया कि ग्राम मदनपुरा में राम सिंह के खेत की बाड़ी में चोरी किया हुआ टैपटॉप, टीवी, प्रिंटर, पिट्ठू बैग रखे है जो आरोपी दीपक पटेल के कब्जे से उक्त चोरी हुआ मशरूका बरामद किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर पूछतांछ जारी है ।


विशेष भूमिकाः- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज केडिया व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उप निरी. के.के. सिंह, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, अजय यादव, सुनील पाण्डेय एवं अन्य स्टाफ द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से आरोपी से चोरी के माल एवं मसरुका जप्त करने में सफलता प्राप्त की ।

ब्यूरो हीरा विश्वकर्मा

Leave A Reply

Your email address will not be published.