एक अनोखी तिरंगा यात्रा जो जिलहेरी घाट से तिलवारा घाट तक 10 किलोमीटर तक यात्रा संजय सिंग यादव, एवम विवेक यादव जी के संयोजन निकाली जाती हे
जिसमें तैरकर 3 साल के बच्चे महिलाएं,पुरुष के साथ बुजुर्गों तक मां नर्मदा की गोद में तैरकर पूरी की जाती है यह यात्रा अखंड भारत तिरंगा यात्रा के नाम से जानी जाती है जो प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 14 अगस्त सुबह 7:30 जिलहेरी घाट से आरंभ होकर तिलवारा घाट में समापन होगा यात्रा में जबलपुर सहित हर वर्ग हर समुदाय के लोग एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे मीडिया बंधुओ से अनुरोध है यह यात्रा में शामिल होकर इस यात्रा को जबलपुर मे एवम पूरे भारत में न्यूज पेपर एवम न्यूज चैनलों माध्यम से अधिक अधिक संख्या में प्रकाशित होने में सहयोग प्रदान करे।
राहुल यादव जिलहेरी घाट तैराकी मण्डल मीडिया प्रभारी