रेत माफिया के गुर्गे से ठेकेदार परेशान

ट्रालियां विजयराघवगढ़ थाने में जबरन खड़ा कर दी गई

कटनी जिले में रेत माफिया के गुर्गे सरकारी काम में बाधा बन रहे है,प्रधानमंत्री नल जल योजना के तहत बनाई जा रही टंकी निर्माण कार्य व सड़क निर्माण के लिए रॉयल्टी देखकर ठेकेदार द्वारा रेत मंगाई गई थी जिसे रेत माफिया के गुर्गे द्वारा सभी रेत की ट्रालियां विजयराघवगढ़ थाने में जबरन खड़ा कर दी गई है और दोबारा रेत की रॉयल्टी मांगी जा रही है।

इस पूरे मामले की पीड़ित कैलाश जायसवाल कटनी कलेक्ट्रेट कार्यालय मे रेत माफिया के खिलाफ शिकायत करने पहुंचा। ठेकेदार ने बताया की रेत से भरी ट्राली को जिसमें सीमेंट भी लोड था उसे विजयराघवगढ़ थाने में खड़ा कर अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई करा दी गई। यदि ऐसे इनकी गुंडागर्दी चलती रही तो गांव गांव में बन रही पानी की टंकी व सरकारी काम कैसे हो पाएंगे जो कि ठेकेदार द्वारा शिकायत में बताया गया है कि रॉयल्टी वाली रेत खरीदा था गर्मी चालू हो गई है और पानी की टंकी अभी तक पूरी नहीं हो पाई इन रेत माफिया के करण एक तो महंगे दाम पर रेत देते हैं और रात भर चोरी करते हैं रेत की कहीं खदान स्वीकृति है और कहीं की रेत चोरी कराई जा रही हैं ।

कटनी ब्यूरो हीरा विश्वकर्मा

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.