कटनी में IPL सट्टा के विरुद्ध की गई बडी कार्यवाही

कटनी पुलिस चौकी बस स्टैण्ड द्वारा IPL सट्टा के बिरुद्ध की गई कार्यवाही जप्त किया गया नगदी 5300 रुपये, एक चार पहिया वाहन, 02 मोबाईल फोन, कुल मशरुका 1165300 रुपये।

कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डां सन्तोष डेहेरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के द्वारा होली त्योहार एवं लोक सभा चुनाव पर अबैध शराब, अबैध शस्त्र रखने वाले तथा उत्पाच मचाने वालों पर की गई कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये गये है। जिसके पालन मे क्षेत्र मे लगातार भ्रमण किया जा रहा है, थाना प्रभारी कोतवाली आशीष शर्मा के निर्देशानुसार चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड थाना कोतवाली से उप. निरी. अंकित मिश्रा द्वारा हमराह स्टाफ सउनि. दीपेन्द्र शर्मा, प्र.आर.538 मनोज पटेल, प्रआर 443 नीरज पाण्डेय, प्रआर 330 सुशील पाण्डेय आर 29 मनु त्रिपाठी, आर 383 सौरभ तिवारी, के भ्रमण मे रवाना हुए थे दौरान भ्रमण दिनांक 01.04.24 को आरोपी लक्ष्य चक्रवर्ती पिता राकेश चक्रवर्ती उम्र 32 वर्ष निवासी सिंघई कालोनी बरही रोड गुरुनानक वार्ड थाना कोतवाली कटनी द्वारा बस स्टैण्ड परिसर थाना कोतवाली कटनी का कार क्रमांक MP34CA2640 मैं बैठकर मोबाईल फोन से मुम्बई इण्डियन्स एवं राजस्थान रायल मे आंको से हारजीत का दाँव लगाकर आईपीएल सट्टा खिला रहा था जिसके कब्जे से 5300 रुपये नगदी एक चार पहिया वाहन क्रमांक MP34CA2640,02 सेमसंग मोबाईल फोन, एक हिसाब की पर्ची व कुल मशरुका एवं नगदी कीमती करीबन 1165300 जप्त किया जाकर उनि अंकित मिश्रा द्वारा अपराध धारा 4 (क) जुआँ एक्ट का अपराध कायम किया गया

कटनी ब्यूरो हीरा विश्वकर्मा

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.